हाँ माना
हो गया हूं खुदगर्ज मैं
तो क्या तुम ना थे
जब जा रहे थे छोडकर मुझको तुम
जिसने तुम्हें रोका
क्या वो हम ना थे
पर तुम तो माने नि
मैंने दिए थे वास्ते तुम्हें
उन कसमों, उन वादों के
जो तुमने मुझसे किए थे
उन सबको दरकिनार कर जाने वाले
वो हम ना थे,
हाँ माना, हो गए हैं
खुदगर्ज हम तो क्या
तुम ना थे