तुमसे मिलना है मुझे
तुम मिलोगे क्या
ग़र हामी भरते हों तुम मेरी बात पर
तो ऐसा करते हैं
इक मुलाकात रख लेते हैं
कुछ अधूरी बाते तुम लाना
कुछ सवाल हम भी पूछ लेंगे
ऐसा करते हैं
मुलाकात आज की रात रख लेते हैं
अब जब सवाल पूरे हो गये हैं तुम्हारे
तो थोड़ी प्यार वाली बाते भी
कर लेते हैं
कि तुमसे मिलना है मुझे
तुम मिलोगे क्या
थोड़ी बात कर लेते हैं
Category: poetry vedios
Aakhon me
शाम हुई…
Sham hui
Ha mana…
हाँ माना
हो गया हूं खुदगर्ज मैं
तो क्या तुम ना थे
जब जा रहे थे छोडकर मुझको तुम
जिसने तुम्हें रोका
क्या वो हम ना थे
पर तुम तो माने नि
मैंने दिए थे वास्ते तुम्हें
उन कसमों, उन वादों के
जो तुमने मुझसे किए थे
उन सबको दरकिनार कर जाने वाले
वो हम ना थे,
हाँ माना, हो गए हैं
खुदगर्ज हम तो क्या
तुम ना थे
मानना छोड़ दिया
Kuch badal se gye hai
Watch my leatest vedio