कैसे यकीन दिलाये
अपने यार को
की मोहब्बत है उनसे
जबसे उन्हें पहली बार
देखा…
how to assure
to you my dear
is in love with them
since I
saw you first time …
कैसे यकीन दिलाये
अपने यार को
की मोहब्बत है उनसे
जबसे उन्हें पहली बार
देखा…
how to assure
to you my dear
is in love with them
since I
saw you first time …
उसकी आखों में पढ़ा था मैंने
उसकी आखों में पढ़ा था मैंने कुछ लफ्ज़
मोहब्बत के
ना जाने क्या हुआ
ऐसा की ओ
अब नजर नहीं आते
…I had read some words in his eyes
of love
don’t know what happened
so that words
no longer visible
उस अनजान रास्ते पर
क्या तुम चलोगे
मेरे साथ
उस अनजान रास्ते पर
जहा मंजिल का ना पता हो
पर हम चल रहे हो
तुम्हारे साथ…
नज़र चांद आया
तो लगा ऐसे की
जैसे कि तुम सामने खड़े हो
मेरे…
saw the moon
so it felt like
as you stand in front
Of me
चाहते तो है
की हम साथ रहे उनके
पर ये वक़्त और
ये दुनिया
हमे साथ रहने नहीं देती…
ये चाँदनी रात
और तेरी यादे
आतीं हर रात हैं
मगर अधूरी सी… this moonlit night
and your memories
come every night
But incomplete…
ये बारिस
ये वारिस की बूंदे
कुछ याद दिलाती है मुझे
वो शायद तेरे
पायल की झंकार…
These rains drops
reminds me of something
it’s probably yours
Payal chimes…
उनके सवालों का जवाब
क्या दू मैं उन्हें
वो सुनेंगे तो वही
जो वह सुनना चाहते हैं… answer their questions
should i give them
they will listen
what they want to hear…
इन आखों को
बस एक मंज़र दिखाना है
तू मंजिल पर पहुंचे
उस मंज़िल पर तुमसे मिले हम…
to these eyes
just have a look
you reached the destination
We met on that destination…