तुमसे मिलना है मुझे
तुम मिलोगे क्या
ग़र हामी भरते हों तुम मेरी बात पर
तो ऐसा करते हैं
इक मुलाकात रख लेते हैं
कुछ अधूरी बाते तुम लाना
कुछ सवाल हम भी पूछ लेंगे
ऐसा करते हैं
मुलाकात आज की रात रख लेते हैं
अब जब सवाल पूरे हो गये हैं तुम्हारे
तो थोड़ी प्यार वाली बाते भी
कर लेते हैं
कि तुमसे मिलना है मुझे
तुम मिलोगे क्या
थोड़ी बात कर लेते हैं