Tag: #Poetry #writing #bate #bhaskar95 #poetry #yourquote #lovequotes #love #bhaskars_poetry #writing #feelings #wordspress #memories #poetrycommunity #UrduPoetry #amwriting #writerscommunity #inspirationa
जा रहे हो मुझे छोड़ कर तो एक बार मुड़कर मुझे देखते जाओयूँ जो तुम भूल गए हों मुझकोये भूलने का हुनर मुझको भी सिखाते जाओजा ही रहे हो मुझसे दूर तो, वो सारी बातेसारी यादे तो मिटाते जाओग़र मिलना कहीं किसी राह पर तोनजरे ना मिलाना हमसेअब जब जा ही रहे हो मुझसे दूर तोसारी यादे मिटाते जाओ…
आज काफी दिनों बाद बात हुई उनसे मेरीअच्छे मूड़ मे थी शायद वो जो उनके बातों से महसूस हुआ मुझेकाफी देर तक बाते हुई हमारीफिर अचानक से उन्होंने हम से पूछ लियाकी क्या तुमको हमारी याद नहीं आतीअब उनसे कैसे कहू की हर वक़्त हर घड़ीइस दिल में खयाल उनका ही रहता हैफिर कुछ बाते इधर उधर की हुई और जाते वक़्तकुछ ऐसा कहा उन्होंने की मन किया कि उन्हें जाने ना दूँ रोक दु इस पल कोउनके वो शब्द, सुनो अपना खयाल रखनाये बोल वो चली गई और ऐसा लगता है मैं अभी भी वही उसी पल मे जी रहा हूँ…
मुझसे पूछ तो लेते, ग़र कोई बात मन में थी तोयूँ मुझे छोड़ कर जाने कीकोई वजह तो होगी ना…ग़र कोई बात मन में थी तोयूँ मुझे छोड़ कर जाने कीकोई वजह तो होगी ना…
अभी अभी वो, आये थे मेरी जिंदगी मेंअभी अभी तो अच्छा लगना सुरु हुआ थाअभी अभी तो इस बेरंग जिंदगी में कुछ रंग आये थेऔर बरसात की कुछ बूँदों नेंधों डाले वो सारे रंग, वो रंग जो मायने रखते थेमेरे जिंदगी में…आये थे मेरी जिंदगी मेंअभी अभी तो अच्छा लगना सुरु हुआ थाअभी अभी तो इस बेरंग जिंदगी में कुछ रंग आये थेऔर बरसात की कुछ बूँदों नेंधों डाले वो सारे रंग, वो रंग जो मायने रखते थेमेरे जिंदगी में…
चांदनी रात मे, चलो बैठते हैं कहीं, तुमसे ढेर सारी बातें करनी हैमेरे ख्याल जो है तुम्हारे लिएउनकों तुमसे रूबरू करनी हैचांदनी रात में चलो कहीं बैठते हैंकी तुमसे ढेर सारी बातें करनी है…
मैंने तो ये सोंच कर उनसे बात कियाकी शायद वो ज्यादा परेशान हैअपने कुछ रिस्तों को लेकरपर उन्होंने तो मुझको ही सुना दियाबस ये बोल कर की हम अच्छे दोस्त हैं…
क्या विकल्प है, मेरे पासवापिस चाला जाऊँ अपनी उस दुनिया मेंजहा मैं पहले था खुश थाया यही पर इन्तेजार करू उसकाजहा पर उसने मुझसे रुकने को बोला है…मेरे पासवापिस चाला जाऊँ अपनी उस दुनिया मेंजहा मैं पहले था खुश थाया यही पर इन्तेजार करू उसकाजहा पर उसने मुझसे रुकने को बोला है…
बातें करते करते अचानक सेबाते होना बंद होने का मतलब क्या निकालूँ मैंउसको कोई और मिल गयाया मुझसे जी भर गया उसका…
उनके नाराज होने की वजहकुछ भी हो सकती हैइस डर से उनको सुनने की कोशिशकरता हूं अब…
उनके नाराज होने की वजह… #bhaskars_poetry #bhaskar95 #poetry #yourquote #lovequotes #love #memories #poetrycommunity Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/shailendra-bhaskar-bqjf6/quotes/unke-naaraaj-hone-kii-vjh-kuch-bhii-ho-sktii-hai-ddr-se-unko-b16bc9