दिल तक…
दिल तक जाना था उनके
इस वास्ते तय कर ली मैंने इतनी दूरी
कि माना अभी दिल तक जाने का रास्ता
लम्बा है अभी,पर ये तो मानोगे ना
लम्बी दूरी तय करने मे
वक़्त तो लगता है
बात जिस्म की नहीं थी
उनके दिल तक जाना था हमे
की प्यार पहला है ये हमारा
की प्यार पहला हो तो,
खत लिखने मे वक़्त तो लगता है
की बात जिस्म की नहीं दिल की थी
दिल तक जाने मे वक़्त तो
लगता है…