Sham ho chali h
कि शाम हुई है
चलो साथ बैठते हैं
तुम साथ आ रहे हो क्या
चलो साथ बैठते हैं
कितना अच्छा है ना ये नजारा
आओ शाम करते हैं
तुम साथ चल रहे हो ना हमारे
हम साथ चल रहे हैं
अच्छा तो जाना है तुमको
घर से कॉल आ रही है
उनसे कह दो ना तुम मेरे साथ हो
थोड़ी बात चल रही है
अब रुक जाओ ना मेरे पास यही
की अब रात हो चली है
जाना जरूरी है क्या
की अब रात हो चली है
that it is evening
let’s sit together
are you coming with
let’s sit together
how beautiful is this view
let’s do evening
you are walking with us
we are walking together
well you have to go
home calling
tell them you’re with me
little talk going on
stop now na i have this
that it’s night
is it necessary to go
that it’s night
Mere hatho me
मेरे हाथो में
वो लकीर है कि नहीं
ये कौन बताएगा
बाबा जरा देखो ना मेरे हाथ
मेरी हाथो मे वो है
या नहीं जरा बताओ ना
उसकी हाथों की लकीरों को
जरा चुपके से देख कर
मुझे बताओं ना
मेरे हाथो मे
Tum sita meri
तुम सीता मेरी मैं राम तुम्हारा
तेरे संग जीता जग सारा
तुमपे दिल हारा
प्यार करते थे करते हैं करते रहेंगे
ये बताना जताना सुनाना है
सारे जहा को
ग़र संग हो साथ तुम्हारा
तुम सीता मेरी
मैं राम तुम्हारा
दुश्मनी क्या होती है
दुश्मनी क्या होती है
ये हम मर्दों से पूछो जनाब
तुमको लगता है कि हमे
गुस्सा नहीं आता
जब तुम गैरों से बाते करते हो
हमे तो उन हवाओं से भी
दुश्मनी है जो तुम्हें
छू कर गुजरती है
Ha mana…
हाँ माना
हो गया हूं खुदगर्ज मैं
तो क्या तुम ना थे
जब जा रहे थे छोडकर मुझको तुम
जिसने तुम्हें रोका
क्या वो हम ना थे
पर तुम तो माने नि
मैंने दिए थे वास्ते तुम्हें
उन कसमों, उन वादों के
जो तुमने मुझसे किए थे
उन सबको दरकिनार कर जाने वाले
वो हम ना थे,
हाँ माना, हो गए हैं
खुदगर्ज हम तो क्या
तुम ना थे
Dil leke
दिल लेके मेरा
हाथो मे, क्या लोगे उसका दाम
तो हमने भी कह दिया
इक बार जो तुम मुस्कुरा दो
मुझे देख कर भरे महफिल में
फिर ले जाओ सरे आम
Tere bgair
तेरे बगैर
कुछ बनना चाहता था
तेरी यादो ने
दीवाना बना दिया…
पर क्यू
तुम जा रहे हो, पर क्यूँ
मैंने तो कोई वैसी बात, भी नहीं कही
अच्छा तो तुमको बुरा लगा
मेरा तुम्हारी दोस्त से बात करना
पर मैंने तो ऐसी कोई बात ना कहीं
बुरा लगा तो माफी मांगता हूँ मैं
कि साथ तेरे चल सकू
बस यही मांगता हूँ मैं