तुम जा रहे हो, पर क्यूँ
मैंने तो कोई वैसी बात, भी नहीं कही
अच्छा तो तुमको बुरा लगा
मेरा तुम्हारी दोस्त से बात करना
पर मैंने तो ऐसी कोई बात ना कहीं
बुरा लगा तो माफी मांगता हूँ मैं
कि साथ तेरे चल सकू
बस यही मांगता हूँ मैं
तुम जा रहे हो, पर क्यूँ
मैंने तो कोई वैसी बात, भी नहीं कही
अच्छा तो तुमको बुरा लगा
मेरा तुम्हारी दोस्त से बात करना
पर मैंने तो ऐसी कोई बात ना कहीं
बुरा लगा तो माफी मांगता हूँ मैं
कि साथ तेरे चल सकू
बस यही मांगता हूँ मैं