कब तक, दूर भगोगे, छोड़ों जाने दो
अब भूल भी जाओ उन बातों को
मै भी तो भुला ही हूँ ना
उन बातों में क्या रखा है
जो दिल को दुखती हो उन यादो में
क्या रखा है जो तुम्हें तड़पती हो
मैं भी तो उन यादो, बातों, जज्बातों को
भूलने की कोशिश कर रहा हू क्यूँ ना हम
उन्हें साथ मिल कर भुलाए
और फिर से अपनी नयी दुनिया बसाए
कब तक भागोगे
आओ मिल कर फिर से नयी दुनिया बनाये…
Wonderful post
LikeLiked by 2 people
Thanks
LikeLike