अगर यह सच है, तो एक बात बताना
ये जो तुम मुझसे कहती हो कि अच्छे दोस्त हैं
ठिक है चलो मैं मानता हूं कि हम अच्छे दोस्त हैं
पर ये जो तुम बार बार कहती हो कि
तुमको मेरी कोई फर्क़ नि पड़ता है क्या
जब मैं किसी से बात करती हूँ
अब क्या कहूँ मैं इस बात पर तुम्हारे
की कैसा लगता है मुझको
पर हम अच्छे दोस्त हैं ना…