जा रहे हो मुझे छोड़ कर तो एक बार मुड़कर मुझे देखते जाओयूँ जो तुम भूल गए हों मुझकोये भूलने का हुनर मुझको भी सिखाते जाओजा ही रहे हो मुझसे दूर तो, वो सारी बातेसारी यादे तो मिटाते जाओग़र मिलना कहीं किसी राह पर तोनजरे ना मिलाना हमसेअब जब जा ही रहे हो मुझसे दूर तोसारी यादे मिटाते जाओ…