यूं बिन बताए चले जाना
तो अब फिर क्यूँ वापिस आए हों
चले गए थे तो फिर चले जाना था ना हमेशा के लिए
अब मतलब निकालू मैं तुम्हारे यू वापिस आने पर
अब क्या बोलू मैं उन सबको जो ये जानते थे कि तुम कब का मुझे छोड़ कर चले गए थे
क्या बोलू मैं उन सब को की तुम क्युं गए थे मुझे छोड़ कर और अब क्यूँ वापिस आए हों
कोई वजह भी तो दो मुझे की मैं उन सब को अब ये बता सकू की तुम अब लौट आए हों
कोई बात दो मुझे जिस बात से मैं खुश हो सकू
कोई वास्ता दो मुझे जिस वास्ते मैं सब को ये बात बता सकू की तुम अब लौट आयी हो…
तुम्हारा ही ये फैसला था ना…
