वर्ना मुझे पता चल जाएगा
जताना भी मत वर्ना सबको पता चल जाएगा
जब तुम मुझसे प्यार ही करते हो
तो आखों से ही बयां करो ना
मुझे पता चल जाएगा
तुम्हारी ये आखें
खामोशी में भी बहोत कुछ बोल जाती है
ईन आखों को सम्भाल कर रखों
वर्ना कत्लेआम मच जाएगा
कुछ मत कहो
वर्ना सबको पता चल जाएगा…
