मुझसे प्यार करके देखो ना…
तुमसे जो बात कहनी थी, ओ जुबा से कैसे कहु
तुम आखों से समझ जाओ ना..
डर लगता है तुमसे अपनी दिल की बात कहने मे
तुम आखों से समझ जाओ ना..
ये जो दोस्ती है हमारे बीच कहीं बिखर ना जाए डर लगता है इस बात से, तुम आखों से समझ जाओ ना..
मेरा प्यार, मेरी झिझक, मेरी फिक्र जो तुम्हारे लिए हैं
उसे दिले से महसूस कर जाओ ना…
मुझे पता है और तुम्हें भी, पर तुम मेरी आखों में देखे मेरा इम्तेहान लेती हो, मेरी बेचैनी को जुबान देती हो
बाते तुम्हारे पास भी है मेरे लिए कहने को
पर तुम मेरी चाहत का इम्तेहान लेती हो
जब तुम्हें भी है मुझसे मुहब्बत तो इक़रार कर के देखो ना, यू मुझे तड़पाना मुझे सताना तुम्हें अच्छा लगता है क्या
मेरी मोहब्बत अपने लिए देख इक बार इक़रार कर के देखो ना,
मुझसे प्यार करके देखो ना…..