जो तुम यू रूठ जाते हो
गलती तुम्हारी और मनाने हमे बुलाते हो
पर चलो कोई बात नहीं हमे भी खुशी मिलती है अपने रूठे यार को मनाने में…
पर ये भी जान लो रूठने का हक सिर्फ तुम्हारा ही नहीं हमारा भी है मनाने का हक सिर्फ मेरा ही नहीं तुम्हारा भी है…
चलो कोई बात नहीं ये रूठने मनाने का सिलसिला तो उम्र भर चलेगा…
ये साँस जब तक चलेगी तू मेरा ही रहेगा…
तो ये रूठने और मनाने की बात तो यही खत्म हो जाती है…
तू मेरा और मैं तेरा और ये रात यू ही गुजर जाती है…
तेरा रूठना और मेरा मानना फिर अगले जन्म चलेगा..
तू मेरी और मैं तेरा ये हर जन्म यही चलेगा …
मैंने उस उपर वाले से ये डील की हुई है कि तुझे मनाने का हक सिर्फ मेरा और ये सिलसिला यू ही चलता रहेगा..
की फिर तेरा यू रूठना यू ही चलता रहेगा….