कभी कभी ओ ऐसी बाते कह जाती है
जिसे समझने मे हमे वक़्त लगता है
लेकिन जब ओ बाते वक़्त बेवक्त समझ में आती है
तो उन्हें उनसे कहने में वक़्त लगता है
अजीब है ना ऐसे किसी इंसान के साथ जिंदगी गुजरना
जिंदगी तो छोड़ों यार वक़्त गुजरना भी मुस्किल होता है
पर ओ जो मेरा है उसने मुझसे कभी शिकायत नहीं की
बस ऐसी ही खूबियां है उसमे जिन्हें मैं शब्दों से बया नहीं कर सकता.
ये अजीब मोहब्बत…